बुधवार, 13 जून 2018

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अचानक बिगड़ी तबीयत



हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न प्राप्त अटल बिहारी वाजपेयी जी की तबीयत अचानक सोमवार को खराब हो गई थी। जिसके बाद, उन्‍हें AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार, लंबे समय से बीमार चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी को सांस, किडनी और घुटनों में दर्द की परेशानी के कारण भर्ती कराना पड़ा। उस संस्थान के निदेशक श्री मान डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उन्ही के चार विभागों के डॉक्टर वाजपेयी जी का इलाज कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनकी हालत अब ठीक है। वहीं आज AIIMS ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। एम्‍स के मुताबिक उनकी हालत को देखते हुए हम उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं कर रहे है | और वह अभी अस्‍पताल में ही रहेंगे।

एम्स की डॉ. आरती विज ने कहा कि पल्मोनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी और कार्डियोलॉजी विभाग के सभी डॉक्टरों की टीम उनकी अच्छे से जांच कर रही है। और इससे पहले एम्स के डॉक्टरो की टीम वाजपेयी जी के घर पर ही जांच के लिए जाती थी| एम्स के डॉ. रणदीप गुलेरिया भी नित्य रूप से उनके घर इलाज के लिए पहुचते थे।

इसकी सुचना पीएमओ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई थी। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देर शाम तक उनका हालचाल जानने के लिए एम्स सस्थान पहुंचे थे। वह 50 मिनट तक वहां रुके और उनसे बातचीत की । इनसे पहले भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने उनका हाल-चाल जाना। और राहुल जी के बाद भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह जी भी अस्पताल पहुंचे। उसके बाद लगातार बड़े बड़े मंत्रियो की आवाजाही लगी रही जिनमे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा, बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री लालकृष्ण आडवाणी के अलावा श्री राजनाथ सिंह समेत कई केंद्र सरकार के मंत्री और पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी उन्हें देखने कल इए एम्स पहुंचे।

वाजपेयी जी एक सरल जीवनशैली और अच्छे व्यक्तित्व के धनि है| उनको आज हम एक पुर्व प्रधानमंत्री के अलवा एक कवि के रूप में जानते है| उनकी कविताएं जीवन के हर कदम पर हमे कठिनाइयों से लड़ने और सद्भाव में मार्ग पर चलना सीखती है| 

अटल बिहारी वाजपेयी जी के बेहतर स्वस्थ जीवन की मनोकामना करते हुए कई बड़े दिग्गज नेताओं ने ट्वीट किए हैं। वाजपेयी जी इन बीमारियों के चलते काफी लम्बे समय से बीमार थे|

1 टिप्पणी:

  1. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत में सुधार हुआ है. एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार शाम मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पूर्व पीएम वाजपेयी जी की हालत में सुधार हुआ है

    जवाब देंहटाएं