सोमवार, 25 जून 2018

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में रोचक तथ्य




दोस्तों, आज हम आपको भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताने जा रहे जिन्हें आपने शायद ही सुना होगा.......

नरेन्द्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वादनगर में हुआ था उनके पिता दामोदरदास मूलचंद और माता हीराबेन थी मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री और भारत के पहले ऐसे प्रधान मंत्री थे जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया था | कई ज्योतिशो के अनुसार, मोदी जी की कुंडली काफी हद तक श्री बाल गंगाधर जी तिलक से मिलती-जिलती है | मोदी जी को बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शोक था इसलिए, उन्होंने कई नाटको में भाग भी लिया और NCC को अपनाया | आगे चलकर, पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण मोदी जी ने वादनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम भी किया |

बचपन में मोदी जी ने अपने घर के पास ही स्थित तालाब से एक मगरमच्छ पकड़ कर घर ले आये थे बाद में माँ के कहने पर वह उसी वापस तालाब में छोड आये थे | 18 वर्ष की आयु में ही उनका विवाह जशोदाबेन से कर दिया गया था पर विवाह के 2 वर्ष के बाद ही मोदी जी ने घर-बार छोड़कर एक सन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत करने का फैसला लिया |
आगे चलकर मोदी जी ने अमेरिका से पब्लिक रिलेशन और मैनेजमेंट से 3 महीने का कोर्से किया | मोदी जी अपनी माता जी को बहत मानते थे और कोई भी नया काम करने से पहले उनका आशीर्वाद जरुर लेते है | तथा स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते है | उन्होंने आजतक कभी भी मांस, शराब और सिगरेट का सेवन नहीं किया है | रिश्वत न लेने की शिक्षा उनको अपनी माता जी से प्राप्त हुई जब वह 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे |
गुजरात में 13 साल के शासनकाल के दोरान मोदी जी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली | जब वे अहमदाबाद संघ के मुख्यालय में रहा करते थे तो वह अपने सारे छोटे काम खुद ही कर लिया करते थे जैसे साफ़-सफाई, चाय बनाना, कपडे धोना आदि | 


1975 में जब आपातकाल लगा था जिसमे आरएसएस जैसी कई प्रकार की संसथाओ पर रोक लगा दी गई थी उस समय मोदी जी सरदार के रूप में कई समय तक रहे थे | मोदी जी ने M.A पोलिटिकल साइंस से किया है | अगर जाती की बात की जाये तो मोदी जी मोध घांची जाती के है |

कई लोगो के विरोधाभास होने कारण अमेरिका ने मोदी जी को सन 2004 से 2013 तक वीजा नहीं दिया था परन्तु प्रधान मंत्री बनने के बाद मोदी जो को अमेरिका द्वारा खुद ही बुलावा आया था | मोदी जी सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है | वह हमेशा एक प्रसिध ब्रांड मोवाडो की घडी उलटे हाथ में पहनते है जिसको कीमत 39 हजार से 2 लाख तक की होती है | मोदी जी ने ही पहली बार 3D तकनीक का उपयोग कर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाषण दिया था | मोदी जी जर्मनी के फेमस ब्रांड ब्ला का पेन इस्तेमाल करते है तथा बुल्गरी ब्रांड का चश्मा लगते है इनकी कीमत 30 से 40 हजार होती है | 
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ ऐप.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें