राजस्थान में यदि
कही स्वर्ग हे तो वह सिर्फ एक ही जगह “माउंट आबू” जैसे धरती का स्वर्ग अगर कश्मीर को कहाँ जाता है वैसे माउंट आबू को राजस्थान
का स्वर्ग माना जाता है | निलगिरी की पहाडियों में स्थित माउंट आबू का वातावरण, प्राकृतिक
सुंदरता और भोगोलिक स्थिति अन्य शहरो की तुलना में काफी अलग है |
“नक्की झील” यहाँ
का मुख्य आकर्षण का केंद्र है| नक्की का मतलब होता हे नाखून | यहाँ की मान्यता के
हिसाब से किसी हिन्दू देवता ने नाखूनों से खोदकर इस झील को बनाया था | जब से इसे
नक्की झील के नाम से जाना जाता है |यह झील चारो ओर
पहाडियों से और यहाँ की हरियाली की खूबसूरती देखते ही बनती है |
इसके दक्षिण-पश्चिम
भाग में स्थित सनसेट प्वॉइंट से सूरज के डूबने का बेहद आकर्षक नजारा देखा जा सकता
है | यहा से देखने पर सूरज की किरणे बहुत ही निराली और खुबसूरत दिखती है | उचाई पर
स्थित होने के कारण दूर दूर तक फैले हरे भरे मैदान आँखों को बहुत ही सुकून प्रदान
करते है | इस झील में बोटिंग आदि भी कर सकते है |
कुदरत का करिश्मा हैं भारत के ये आइलैंड्स
छत्तीसगढ़ के लुभावने पर्यटन स्थल
मध्यप्रदेश में घूमें यहां
प्रकृति का उपहार हैं ये जगहें
छत्तीसगढ़ के लुभावने पर्यटन स्थल
मध्यप्रदेश में घूमें यहां
प्रकृति का उपहार हैं ये जगहें
यहाँ माउंट आबू में
बहुत ही बड़ा वन्यजीव अभयारण्य भी है, जहां पर मुख्य रूप से बोर, सांभर, तेंदुए, स्लोथबियर, वाइल्ड चिंकारा और
लंगूर भी पाए जाते हैं। इतना ही नहीं, यदि हम पक्षियों की बात करे तो यहाँ लगभग
200 से ज्यादा प्रजातियां और
पौधों-वनस्पतियों की 150 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। पशुपक्षियों में रुचि रखने
वालों लोगो के लिए तो ये सबसे बेहतरीन जगह है।
इसके अलावा यहाँ माउंट
आबू में “अचलगढ़” का किला भी काफी मनमोहक है जिसे मारवाड़ी राजा राणा कुंभा ने एक बहुत
बड़ी पहाड़ी के ऊपर बनवाया था। यहाँ का गुरु शिखर पर्वत सबसे खूबसूरत और बेहद आकर्षक
जगह है, जो कि अरावली पर्वत श्रेणिकी सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है।
इस पर्वत की चोटी पर बहुत बड़ा मंदिर स्थित है,
जहां की दिव्यता और सोंदर्यता मन को छू लेती है।
यह मंदिर भगवान श्री विष्णु के अवतार “दत्तात्रेय” को समर्पित है। गुरु शिखर पर्वत
से चहु ओर देखने पर दूर-दूर तक नीला आसमान और आसपास का नजारा सुंदर दिखाई पड़ता है।
ऐसे अन्य स्टोरीज
के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ एप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें