मंगलवार, 10 जुलाई 2018

बालीवुड के बारे में रोचक तथ्य

·
बालीवुड से जुड़े कई हीरो और हिरोइनो के आज लाखो फेंस होंगे जो उनकी हर बार जानते होंगे, लेकिन हम आपको आज कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसे आप शायद ही जानते होंगे | Hollywood Facts in Hindi
  • राज कपूर ने फिल्म “सत्यम शिवम सुन्दरम” की शूटिंग से लगाकर रिलीज होने के दरमियान शराब और मांस खाना छोड़ दिया था |
  • फिल्म “लगान” में जितने विदेशी एक्टर्स ने काम किया है उतने या उससे ज्यादा विदेशी एक्टर्स ने अभी तक किसी भी भारतीय मूवी में नहीं किया गया है |
  • भारत की 2 प्रसिद्ध मूवी “संगम और मेरा नाम जोकर” ऐसी मूवी है जिनमे 2 इंटरवल होते है |
  • फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायंगे” में पहले लीड रोल के लिए सैफ अली खान को पसंद किया जा रहा था फिर बाद में टॉम क्रूज के बारे में सोचा जा रहा था |
  • अनिल कपूर का शरुआती फ़िल्मी सफ़र काफी संघर्ष भरा रहा, पहली बार मुंबई आने पर वह राज कपूर के गैरेज में रहे थे |
  • फिल्म निर्माण की डिग्री लेने वाली पहली महिला अभिनेत्री “देविका रानी” थी |
  • अगर बालीवुड में सबसे लम्बी फिल्म की बात की जाये तो 2 ही ऐसी मूवी है, “LOC और मेरा नाम जोकर” यह 4 घंटे और 25 मिनिट की है |
  • ·100 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली गजनी पहली फिल्म और 200 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली पहली मूवी 3 इडियट्स थी |
  • पहली बालीवुड फिल्म जिसमे आवाज दी गई थी “आलम-आरा”
  • समय की पाबन्दी के मामले में अमिताभ बच्चन को इतना पाबंद मन जाता था की वह शूटिंग सेट पर चोकीदार से भी पहले पहुच जाते थे |
  • फिल्म शोले से अमजत खान को सिर्फ इसलिए निकाला जा रहा था की गब्बर के रोल के लिए उनकी आवाज जावेद अक्तर को कमज़ोर लग रही थी
  • 92 अवार्ड अपने नाम करने वाली भारत की पहली फिल्म कहो ना प्यार है | इसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है |
  • बालीवुड की इक्लोती फिल्म जिसमे जयललिता ने काम किया वह हे “इज्जत
  • शोले फिल्म का सबसे फेमस डायलोग “कितने आदमी थे” को पूरा करने में 40 रिटेक लगे थे जब कही जाकर ok हुआ था |
  • बालीवुड में आने से पहले रजनीकांत कूली और बस कनडक्टर काम किया करते थे |
  • अभिषेक औए अमिताभ बच्चन दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसलिए दर्ज हे क्यूंकि यह पिता पुत्र की पहली ऐसी जोड़ी है जिसने पा फिल्म में बेटे ने पिता का और पिता ने बेटे का रोल अदा किया था |
  • 1990 के दशक में अमिताभ ही एक ऐसे हीरो थे जो करोड़ या उससे अधिक की फीस लेते थे |
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ एप |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें