हनीमून पर
जाने के लिए सबसे उपयुक्त जगहों में से एक है “मनाली”। चारों ओर खूबसूरत हरियाली,
फूलों के बाग़-बगीचे, बादलों को हुए छूते पहाड़, जिनके बीच से बहते हुए झरने आदि | नैसर्गिक सुंदरता
और हरियाली से परिपूर्ण मनाली नवविवाहितों या नए जोड़ो के लिए एक बहुत ही अच्छी,
ठंडी और आकर्षक हनीमून प्लेस है। कुल्लू घाटी में स्थित हे मनाली, जहाँ की वादियों
की तो बात ही बहुत अनोखी है, यहाँ सर्दियों के
मौसम में सम्पुर्ण इलाके में एक बर्फ की सफेद चादर सी बिछ जाती है।
मनाली में “माल रोड”
से करीब-करीब 4 किलोमीटर की दूरी
पर वशिष्ठ नाम के गांव में गर्म और ठंडे पानी के चश्मे मिलते हैं, जहां का ताजा पानी आपको आपके पूरे सफर की थकान मिटाकर
एकदम तरोताजा कर देता है। वैसे तो रोहतांग दर्रा, मनाली का मुख्य आकर्षण केंद्र है,
जहां पर अक्टूबर से फरवरी के बीच दूर-दूर से सेकड़ो
सैलानी यहां बर्फ-बारी का मजा लेने पहुंचते हैं। साथ ही रोहतांग दर्रा मार्ग पर बने
कई प्रकार के प्राकृतिक झरने और नेहरू कुंड में तो दिनभर सैलानियों का जमावड़ा रहता
है।
सोलंग घाटी के
बिना तो मनाली की खूबसूरती का वर्णन अधूरा है। मनाली से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोलंग घाटी | इसमें बर्फ और ग्लेशियरों के कई अद्धुत
नजारे देखने ही बनते हैं। साथ ही घुमने आये हुए पर्यटक ढलानों पर स्कीइंग कर खूब मजा
लेते हैं। पैराग्लाइडिंग और राफ्टिंग के लिए मशहूर मनाली में स्कीइंग का लुत्फ़ ही कुछ
ओर है।
बारिश में इन जगहों पर मनाएं छुट्टियां
कुदरत का करिश्मा हैं भारत के ये आइलैंड्स
अंडमान-निकोबार की सबसे सस्ती ट्रिप
कुदरत का करिश्मा हैं भारत के ये आइलैंड्स
अंडमान-निकोबार की सबसे सस्ती ट्रिप
मनाली में न केवल प्राकृतिक दृश्यों ने पर्यटकों को बांधें रखा
है, बल्कि यहां कई प्रकार के एडवेंचर्स
गतिविधियों के द्वारा भी लुत्फ उठाया जा सकता है, जैसे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग ने कटरैन लर्जी और कसौल में मछली पकड़ने की
सुविधा दे रखी है वहीं दूसरी और रोहतांग-ला में पर्यटक माउंटेन बाइकिंग का मजा भी ले
सकते हैं।
मई से लगाकर मध्य
जून और सितंबर से लगाकर मध्य अक्टूबर तक के समय में व्यास नदी में राफ्टिंग का मजा
भी लिया जा सकता है। अगर आप ओर अधिक रोमांचित होना चाहते हैं तो मनाली के उत्तर में
स्थित सोलांग नल्ला आपका स्वागत करता है। इतना ही नहीं, यहां पर ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए भी बहुत सारी जगहें
मौजूद हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज
के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ एप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें