गुरुवार, 28 जून 2018

मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है? जानें वैज्ञानिक कारण

मच्छरों के प्रकोप से आप भी जरूर परेशान हुए होंगे। सर्दी, गर्मियों और बरसात में, ये मच्छर बहुत ज्यादा काटते हैं। दिखने में यह बहुत छोटे होते है, पर ये मच्छर जब शरीर पर काटते हैं, तो एक अजीब सी खुजली और जलन शुरू हो जाती है | अक्सर कई लोग सोचते हैं, कि किसी मच्छर के डंक मारने से जो दर्द महसूस होता है उसी वजह से आपको खुजली होती है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। तो आइये हम आपको बताते हैं कि क्यों मच्छर के काटने से आपको खुजली शुरू हो जाती है।
किन मच्छरों के काटने पर होती है खुजली
आपको ये जानकर बड़ी हैरत होगी कि नर मच्छर कभी नहीं काटते है। मच्छरो में सिर्फ मादा मच्छर ही इंसानों को डंक मरती है। दरअसल, मच्छरों को जीवन जीने के लिए गर्म खून की जरूरत होती है। अधिकतर गर्म खून वाले जानवरों के त्वचा पर बहुत अधिक बाल होते हैं इसलिए, मादा मच्छर उन्हें बहुत आसानी से डंक नहीं मार सकते हैं मगर, इंसानों की त्वचा से खून पीना उनके लिए बहुत आसान है क्योंकि इंसानों की त्वचा के बाल इतने ज्यादा घने नहीं होते हैं कि मादा मच्छर के डंक शरीर की त्वचा तक न पहुंच पाएं।
सेहतमंद रहना है तो ये जरूर खाएं

मच्छरों के काटने से क्यों होती है खुजली
मच्छरों के डंक मारने से शरीर में बहुत ही तेज खुजली शुरू हो जाती है इसका कारण यह हे कि मादा मच्छर जब रक्त पीने के लिए काटती है तो आपकी त्वचा की ऊपरी पर्त पर एक छोटा सा छेद कर देती है। जब कभी भी आपके शरीर में कोई छेद होता हे, तो तुरंत रक्त का थक्का जम जमने लगता है। अगर ये रक्त का थक्का जम जाए, तो कोई भी मादा मच्छर खून नहीं पी सकेगी। इसलिए, मादा मच्छर अपने डंक से एक अलग ही प्रकार का रसायन छोडती हैं, जो रक्त का थक्का बनने से रोकता है। जब मादा मच्छर द्वारा कटी हुई जगह में ये रसायन पहुंचता है, तो प्रतिक्रिया के फलस्वरूप उस जगह का रक्त जमने नहीं लगता है और उस स्थान पर जलन और अजीब सी खुजली चालू हो जाती है और वो जगह पूरी तरीके से लाल होकर सूज जाती है।
क्या है वैज्ञानिक कारण
जब मादा मच्छर आपको डंक चुभोती है, तब वह शरीर से रक्त निकालने और रसायन छोड़ने के लिए अपने आगे के दोनों पैरों का उपयोग करती है। उसके, एक पैर से वह वो रसायन निकलती है, जो आपके रक्त को जमने से रोकता है और दूसरे पैर से वह खून को चूसती है (जैसे आप किसी पाइप से नारियल पानी पीते हो)। मच्छर द्वारा शरीर में जो रसायन छोड़ा जाता है, वो एंजाइम तथा प्रोटीन से बने होते हैं।
क्या करता है हमारा शरीर
जब भी मादा मच्छर आपको काटती है तो हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम भी मच्छर के रसायन को निष्क्रिय करने के लिए एक प्रकार का हिस्टामाइन नाम का रसायन छोड़ता है। इन्हीं रसायनों के तेज रिएक्शन की वजह से देर तक तेज खुजली चलती है। तथा त्वचा पर आई सूजन भी आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि सूजन आने से रसायन का प्रभाव भी कम हो जाता है और वहा चलने वाली खुजली थोड़े समय बाद ख़त्म हो जाती है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ एप

बुधवार, 27 जून 2018

स्वस्थ जीवन शैली जीने के 5 रहस्य

यदि दिन की शरुआत अच्छी हो तो पूरे दिन हमारा बहुत अच्छा जाता है और हम उर्जावान बने रहते है | यदि हम प्रत्येक दिन एक अच्छी दिनचर्या का पालन करे तो हमारी पूरी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा बन जायेगा | आज के युग में हर कोई व्यक्ति अच्छी, लम्बी और बेहतर जिदगी जीना चाहता है | लेकिन वास्तविकता कुछ ओर ही होती है | काम के सिलसिले में जहाँ आज हम घर और बहार दोनों तरफ कार्यरत रहते है | जिसके कारण हम खुद लिए समय नहीं निकाल पाते है | और उसके बाद अगर कुछ टाई मिलता है तो हम उसी सोने में व्यतीत कर है | जिसके कारण हम तनाव के शिकार हो जाते है और यदि एक इंसान तनाव से ग्रस्त हो जाए तो वह इससे आसानी से पिछा नहीं छुड़ा सकता है | इसीलिए आज हम आपको स्वस्थ रहने के लिए बेहतरीन Health Tips बताने जा रहे है,
अपने आपको प्‍यार करें :
ठन्डे पानी से नहाना एक बहुत अच्छा उपाय है पूरे दिन का तनाव मिटाने के लिए, इसलिए घर पहुचते से ही यदि आप ठन्डे पानी से स्नान करते ही आपका तनाव काफी हद तक कम हो जाता है | इसके बाद आप थोडा हेल्थ स्पा ले सकते है, व्यायाम कर सकते है, या फिर कोई अच्छी किताब भी पड़ सकते है | इन सब चीजो को करने से आपका तनाव कम होने लगता है |
धूम्रपान छोड़े :
अगर आपको धूम्रपान जैसी कोई भी बुरी आदत है तो, उसे तुरंत छोड़ दें। भले ही आपने इस बुरी लत  को तनाव से बचने के लिए अपनाया हो लेकिन बहुत अधिक लंबे समय तक आपकी इस बुरी लत से आपका स्वस्थ ख़राब होने लगता है ।
अपने खान पान का ध्यान रखें :
स्वस्थ रहने का मूल अर्थ यह नहीं है कि आप खाना-पीना छोड़ दो। इसके विपरीत, आपको स्वस्थ रहने के लिए अच्छा भोजन के साथ साथ फल खाने की आदत भी डालनी चाहिए। क्यूंकि एक भोजन ही हे जिससे हमे पोषण और उर्जा दोनों मिलती है जो हमें काम करने और आगे बढ़ने में मदद करती है। मुख्यतः कार्बोहाइड्रेट और वसा हमारे शरीर में उर्जा के स्रोत है। कार्बोहाइड्रेट, जो गेहूं, आलू और अन्य सब्जिओ में पाया जाता है और हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छा होता है इसके साथ ही खूब पानी पीएं।

व्यायाम :
व्यायाम के माध्यम से हमारे शरीर के बड़ते वजन को रोका जा सकता है | और व्यायाम के माध्यम से ही हम बड़े हुए वजन को कम भी कर सकते है | नियमित रूप से व्यायाम करने से हमे कई प्रकार की बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है और मन भी प्रसन रहता है |

सेहत के बारे में जानकारी लें :
जितना आप अपनी हेल्थ के बारे में सोचेंगे उतना आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी इसलिए स्वास्थ्य संबधित जितनी जानकारिय हो उसे एकत्र करे | इसके लिए टीवी पर सेहत से जुड़े कार्यक्रम देखे साथ कई प्रकार की किताबे पड़े |
Get More info Just download my Talented India News App
 

मंगलवार, 26 जून 2018

Deepika Padukone roped in for remake of a Sridevi’s superhit film


Here is the every day dose of the Latest Bollywood News for every B-Wood fans out here. There is lots of happening in B-town from the “break-ups to patch-ups”, from divorces to the weddings and not to remember, some drool worthy celebraty holidays as well. Presently, global icon Priyanka Chopra is making the vacation in her native soil with bae the Nick Jonas.
The photographs of their very close-knit vacation are liability rounds on the web portals. On the other side, the Arjun Kapoor won the millions of peoples hearts as, he stood by the his father Boney Kapoor, while he gathers the Award IIFA 2018 on behalf of his wife a famous actress Sridevi. Today, the many actor is celebrating his 33rd birthday.
Deepika Padukone may top star in the remake of Sridevi's hit film
According to the new reports, the Deepika Padukone has been offered a new film which is a good remake of Sridevi's film. The bollywood film was released 4 decades ago through the late actress in the main role.

A main source revealed to the DNA, "The real Sridevi film was made by a maker from the South side and helmed by a “Bollywood Director”. However, the talks are on to obtain the rights and recreate it with the Deepika. No one is willing to remark on the subject because talks have just been mooted and there are a lot of modalities involved. Conversely, it is factual that the Deepika is in the make out
For more latest Bollywood updates and stories, stay tuned with us and Download My Talented News App

सोमवार, 25 जून 2018

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में रोचक तथ्य




दोस्तों, आज हम आपको भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के बारे में कुछ रोचक जानकारी बताने जा रहे जिन्हें आपने शायद ही सुना होगा.......

नरेन्द्र मोदी जी का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वादनगर में हुआ था उनके पिता दामोदरदास मूलचंद और माता हीराबेन थी मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री और भारत के पहले ऐसे प्रधान मंत्री थे जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया था | कई ज्योतिशो के अनुसार, मोदी जी की कुंडली काफी हद तक श्री बाल गंगाधर जी तिलक से मिलती-जिलती है | मोदी जी को बचपन से ही एक्टिंग करने का बड़ा शोक था इसलिए, उन्होंने कई नाटको में भाग भी लिया और NCC को अपनाया | आगे चलकर, पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण मोदी जी ने वादनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने का काम भी किया |

बचपन में मोदी जी ने अपने घर के पास ही स्थित तालाब से एक मगरमच्छ पकड़ कर घर ले आये थे बाद में माँ के कहने पर वह उसी वापस तालाब में छोड आये थे | 18 वर्ष की आयु में ही उनका विवाह जशोदाबेन से कर दिया गया था पर विवाह के 2 वर्ष के बाद ही मोदी जी ने घर-बार छोड़कर एक सन्यासी के रूप में जीवन व्यतीत करने का फैसला लिया |
आगे चलकर मोदी जी ने अमेरिका से पब्लिक रिलेशन और मैनेजमेंट से 3 महीने का कोर्से किया | मोदी जी अपनी माता जी को बहत मानते थे और कोई भी नया काम करने से पहले उनका आशीर्वाद जरुर लेते है | तथा स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते है | उन्होंने आजतक कभी भी मांस, शराब और सिगरेट का सेवन नहीं किया है | रिश्वत न लेने की शिक्षा उनको अपनी माता जी से प्राप्त हुई जब वह 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे |
गुजरात में 13 साल के शासनकाल के दोरान मोदी जी ने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली | जब वे अहमदाबाद संघ के मुख्यालय में रहा करते थे तो वह अपने सारे छोटे काम खुद ही कर लिया करते थे जैसे साफ़-सफाई, चाय बनाना, कपडे धोना आदि | 


1975 में जब आपातकाल लगा था जिसमे आरएसएस जैसी कई प्रकार की संसथाओ पर रोक लगा दी गई थी उस समय मोदी जी सरदार के रूप में कई समय तक रहे थे | मोदी जी ने M.A पोलिटिकल साइंस से किया है | अगर जाती की बात की जाये तो मोदी जी मोध घांची जाती के है |

कई लोगो के विरोधाभास होने कारण अमेरिका ने मोदी जी को सन 2004 से 2013 तक वीजा नहीं दिया था परन्तु प्रधान मंत्री बनने के बाद मोदी जो को अमेरिका द्वारा खुद ही बुलावा आया था | मोदी जी सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है | वह हमेशा एक प्रसिध ब्रांड मोवाडो की घडी उलटे हाथ में पहनते है जिसको कीमत 39 हजार से 2 लाख तक की होती है | मोदी जी ने ही पहली बार 3D तकनीक का उपयोग कर 2014 के लोकसभा चुनाव में भाषण दिया था | मोदी जी जर्मनी के फेमस ब्रांड ब्ला का पेन इस्तेमाल करते है तथा बुल्गरी ब्रांड का चश्मा लगते है इनकी कीमत 30 से 40 हजार होती है | 
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: टैलेंटेड इंडिया न्यूज़ ऐप.

गुरुवार, 21 जून 2018

मानव शरीर के बारे में रोचक तथ्य और मजेदार जानकारिय

आज हम आपको शरीर से जुडी कुछ ऐसी रोचक जानकारी बताने जा रहे जिन्हें जानकार आपको आप आश्चर्य में पड जाएंगे |
  • दोस्तों, जब आप एक कदम चलते है तो आपके शरीर की 200 मांसपेशिय का जोर लगता है
  • ·         इंसान अपने शरीर को 230 जगहों से मोड़ सकता है
  • ·         जब आप किसी को I Love You बोलते हो उतने ही समय मे हमारी शरीर की 20,000 कोशिकाए मर जाती है, और इनकी जगह नई कोशिकाए बनना शुरू भी हो जाती है |
  • ·         इंसान का खून जल की तुलना मे 5 से 6  गुना गाड़ा होता है |
  • ·         जिन तत्वों से मिलकर हमारे नाखून बने होते है, उन्ही तत्वों से मिलकर हमारे बाल बने होते है |
  • ·         हमारे शरीर में सबसे मजबूत हड्डी जांघो की होती है और वह कंक्रीट से 4 गुना मजबू होती है |
  • ·         अधिकतर बुजुर्गो की नाक और कान बड़े - बड़े होते है कारण यह हे की हमारे नाक और कान समय के साथ साथ उम्रभर बड़ते रहते है |
  • ·         जब कोई इंसान छींकता हे उस समय हमारे पूरे शरीर में दिल के अलावा कोई भी अंग काम नहीं करता है |
  • ·         किसी भी पदार्थ को मुंह से पेट तक पहुचने में 7 सेकंड का समय लगता है
  • ·         जब हम अपना मुह पानी से धोंते हे तब हमारे दिल की धड़कन कम हो जाती है |
  • ·         जब भी कोई इंसान चिंता करता हे तो उसका खून गाडा होने लगता है और खून के थक्के जमने के चांस ज्यादा होते है, और इसी कारण हार्ट अटैक आता है |
  • ·         किसी इंसान की दाढ़ी 13 फीट तक बढ़ सकती है |
  • ·         मुह के अन्दर, जिबान द्वारा किसी भी चीज का टेस्ट लेने के लिए उसका थोडा पिघलना जरुरी होता है |
  • ·         इस धरती पर स्थित सभी प्रकार के जीवो की अगर दोड़ लगवाई जाये तो इनमे से इंसान ही एक मात्र ऐसा जीव हे जो लम्बे समय तक दोड़ने की ताकत रखता है |
  • ·         एक दिन में हमारा खून किडनी से 65 बार पास होता है |
  • ·         मेंटली मजूबत होने के लिए शीशे के सामने खड़े होकर बोलना बहुत ही अच्छी विधि है |
  • ·         यदि आप एक ही जगह पर आराम से खड़े हो तब भी आपके शरीर की 300 मसल्स का प्रयोग हो रहा है |
  • ·         7,000,000,000,000,000,000,000,000,000 (7 Octillion) परमाणु से मिलकर बना है हमारा मानव शरीर |
  • ·         आपको जानकार आश्चर्य होगा की अंधरे में हमारा शरीर भी चमकता है, लेकिन हमारे शरीर से निकलने वाली रौशनी आँखों द्वारा देखि जाने वाली रौशनी से 1000 गुना कम होती है |
  • ·         अगर इंसान के दिमाग को कंप्यूटर की तरह उपयौग किया जाए तो वह 1 सेकंड में 38 हजार ट्रिलियन प्रोसेस को परफॉरमेंस कर सकता है | जबकि सुपर कंप्यूटर इसकी तुलना में मात्र 0.002% ही कर पता है |
  • ·         अगर देखा जाये तो हम पूरे जीवन में 20 किलो से ज्यादा धुल मिटटी हम साँसों द्वारा शरीर के अन्दर ले लेते है |
    To know more info Health News in Hindi Just click Here